जिला के सभी स्कूलों और जिला स्तरीय समागम में हिस्सा लेने वाले कॉलेजों में 27 जनवरी को छुट्टी का ऐलान

 जिला के सभी स्कूलों और जिला स्तरीय समागम में हिस्सा लेने वाले कॉलेजों में 27 जनवरी को छुट्टी का ऐलान


 

सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण 

जालंधर, 26 जनवरी: 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समागम करवाया गया।  

समागम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पंजाब के खनन एवं भू-विज्ञान, जल संसाधन तथा भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा 27 जनवरी 2026 को जिला जलंधर के सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों और जिला स्तरीय समागम में हिस्सा लेने वाले कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।  

इस मौके पर उन्होंने स्कूलों-कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से समागम को सफल बनाने के लिए की गई मेहनत की भरपूर सराहना भी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post