इस दिन होगा प्रधानमंत्री का जालंधर दौरा
सक्षम पंजाब / केवल कृष्ण
जालंधर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे को लेकर आम लोगों में फैले भ्रम को स्पष्ट करते हुए भाजपा के महामंत्री जालंधर अशोक सरीन हिक्की ने साफ किया कि प्रधानमंत्री का जालंधर दौरा 1 फरवरी को ही तय है।
अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की तिथि को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से तरह-तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जिन पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जालंधर आगमन पूरी तरह से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 फरवरी को ही होगा।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की भ्रांतियों या भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें। भाजपा संगठन की ओर से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से की जा रही हैं।
