पंजाब में 8 दिसंबर को होगा चुनावी शैड्यूल जारी
सक्षम पंजाब /केवल कृष्ण
चंडीगड़ : पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर 8 दिसंबर को इलैक्शन शैड्यूल जारी किया जाएगा। यह जानकारी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने दी है। इस पर हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को दो हफ्तों का समय दिया है। पंजाब में 5 नगर निगम और 43 नगर परिषद के चुनाव को लेकर लंबी जंग चली। यह लड़ाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गई। 11 नवंबर को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कुल 10 सप्ताह में चुनाव करवाने को कहा था। शीर्ष अदालत ने 15 दिनों में चुनाव की नोटिफिकेशन और अगले 8 हफ्तों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए थे।
Tags
Punjab
