अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर ऐतिहासिक जीत
डीसीसीए पंजाब ने इमिग्रेशन क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया
केवल कृष्ण
बरनाला, 3 दिसंबर 2025 : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के पावन अवसर पर ट्राइडेंट ग्राउंड, बरनाला में एक ऐतिहासिक और रोमांचक क्रिकेट मुकाबला खेला गया, जिसमें डिफरेंटली क्रिकेट काउंसिल फॉर पंजाब (डीसीसीए पंजाब) की दिव्यांग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इमिग्रेशन क्रिकेट क्लब (जनरल टीम) को 3 विकेट से पराजित कर दिया।
इस मैच का आयोजन डिफरेंटली क्रिकेट काउंसिल फॉर पंजाब, दिव्यांग लोक भलाई मंच और इमिग्रेशन क्रिकेट क्लब बरनाला के संयुक्त प्रयासों से संभव हो सका। यह मुकाबला सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि समाज में समावेश (इंक्लूसिव सोसाइटी) के मजबूत संदेश को दर्शाने का एक अनुकरणीय प्रयास रहा।
मैच का संक्षिप्त विवरण:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इमिग्रेशन क्रिकेट क्लब की टीम 27.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीसीए पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
डीसीसीए पंजाब के खिलाड़ियों का शानदार योगदान:
हीरो ऑफ द मैच – अजय बगारी:
हर्षमीला खिलाड़ी अजय बगारी ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए “हीरो ऑफ द मैच” का खिताब जीता। उन्होंने 37 गेंदों पर 46 रन की बहुमूल्य नाबाद पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 48 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके।
सर्वाधिक स्कोरर – विजय कुमार:
विजय कुमार ने 50 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी।
गेंदबाजी में अहम भूमिका – विपन सिंह और राहुल कुमार:
विपन सिंह ने बेहतरीन नियंत्रण रखते हुए 6 ओवर में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं राहुल कुमार ने 5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
आयोजन का संदेश:
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित इस मैच ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी शारीरिक कमी की मोहताज नहीं होती। इस आयोजन ने समाज को यह मजबूत संदेश दिया कि जब अवसर और मंच मिलता है, तो दिव्यांग खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं हैं।
इस प्रेरणादायक मुकाबले के माध्यम से खेल जगत में समानता, समावेश और आत्मविश्वास का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला, जिसने मौजूद दर्शकों को भावुक और प्रेरित कर दिया।



