बार्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरामनी का समय बदला
सक्षम पंजाब/कुमार सोनी
अमृतसर : अंतरराष्ट्रीय हिंद पाक सीमा बाघा अटारी बॉर्डर अमृतसर,सदकी बार्डर फाजिल्का व फिरोजपुर के हुसैनीवाला सीमा पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरामनी का समय आज से बदल कर शाम 4.30 बजे हो गया है। बीएसएफ के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मौसम में बदलाव के कारण समय में परिवर्तन किया गया है। रिट्रीट सेरेमनी देखने वाले दर्शक अपने आधार कार्ड की कॉपी लेकर शाम 4 बजे तक सीमा पर पहुंच जाएं ।
Tags
#Punjab
