शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर जालंधर कैंट में रक्तदान शिविर आयोजित

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर जालंधर कैंट में रक्तदान शिविर आयोजित



सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण 

जालंधर, 28 सितम्बर – शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज हल्का जालंधर कैंट में यूथ क्लब कैंट की ओर से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हल्का इंचार्ज जालंधर कैंट राजविंदर कौर थियाड़ा ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “शहीद भगत सिंह के बलिदान देश के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहकर समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।”

राजविंदर कौर थियाड़ा ने आगे कहा कि “युवा शक्ति ही देश का भविष्य है, इसलिए युवाओं को सामाजिक भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।”

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

इस अवसर पर यूथ कोऑर्डिनेटर सुनील सेडी और लक्की उबराय भी मौजूद रहे। उन्होंने भी रक्तदान शिविर की सफलता पर युवाओं का उत्साह बढ़ाया और विचार साझा किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post