कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग से बरामद किए 6 और पिस्तौल, अब तक कुल 8 हथियार किए गए जब्त
सक्षम पंजाब / केवल कृष्ण
जालंधर : पिछले मामलों से जुड़ी कड़ियों पर तेज़ी से कार्रवाई करते हुए, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 6 और पिस्तौल (.32 बोर) मनकर्ण सिंह दिओल, सिमरनजीत सिंह और जैवीर सिंह से बरामद किए हैं। इस तरह इस मामले में अब तक कुल 8 पिस्तौल (.32 बोर) बरामद की जा चुकी हैं। इससे पहले 2 पिस्तौल पुलिस ने बरामद किए थे।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी कुख्यात अपराधी जग्गू भगवानपुरिया गैंग के नजदीकी सहयोगी हैं और उन्होंने यह हथियारों की खेप मध्य प्रदेश से मंगवाई थी।
आरोपी विभिन्न आपराधिक गिरोहों को हथियार सप्लाई करने के धंधे में शामिल थे। थाना रामा मंडी में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे अपराध नेटवर्क का पता लगाने एवं उसे समाप्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह संगठित अपराध पर सख्त कार्रवाई करने, गैरकानूनी हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने और पंजाब में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
