मेयर विनीत धीर को लगा पितृ शोक, पिता श्री विनोद धीर का निधन अंतिम संस्कार शाम पांच बजे, हरनामदास पुरा में होगा

 मेयर विनीत धीर को लगा पितृ शोक, पिता श्री विनोद धीर का निधन,अंतिम संस्कार शाम पांच बजे, हरनामदास पुरा में होगा 



सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण

जालंधर : जालंधर के मेयर श्री विनीत धीर के पिता, श्री विनोद धीर का आज दुःखद निधन हो गया। उनके निधन से परिवार, शुभचिंतकों तथा शहर में शोक की लहर व्याप्त है।


दिवंगत श्री विनोद धीर का अंतिम संस्कार आज सायं पांच बजे श्मशान घाट हरनामदासपुरा में किया जाएगा।


शोक की इस घड़ी में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मेयर विनीत धीर एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post