अपराध की राजधानी बना जालंधर वेस्ट-अशोक सरीन हिक्की

 अपराध की राजधानी बना जालंधर वेस्ट-अशोक सरीन हिक्की 

पंजाब सरकार की झूठी नकली युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम की पोल खोली 



सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण 

जालंधर : देर शाम बस्ती दानिशमंदा मे पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के ताया के पोते सोलह साल के विकास कि निर्मम हत्या की घटना पर जालंधर भाजपा महामंत्री ने दुख प्रकट करते हुए।इस घटना के लिए पंजाब सरकार को दोषी बताया क्यूंकि नौजवानों को नशा आसानी से जालंधर वेस्ट विधानसभा में मिल रहा है।जिसके चलते आपराधिक छवि वाले लोग बेख़ौफ़ होकर नशा तस्करी आम आदमी पार्टी के नेताओं के सरक्षण से कर रहे है।सरीन ने कहा जालंधर वेस्ट विधानसभा अपराध नशा तस्करी की राजधानी बन चुका है।हर रोज इलाके में नशों के कारण अपराध बढ़ रहा है और पंजाब सरकार की झूठी नकली युद्ध नशों विरुद्ध वाली मुहिम की पोल घटना ने खोली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post