साहिबजादों के शहीदी पर्व पर दिशादीप के लगाए रक्तदान शिविर में 21 ने रक्तदान किया 3 ने शरीर दान : लायन एस एम सिंह
लाल विश्वास एसडीएम नकोदर, सुरजीत सहोता, सरबजीत कौर चेयरमैन स्त्री शक्ति तथा तरसेम जालंधरी
सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण
जालंधर/ नकोदर : बहुउद्देशीय स्वयं सेवी संगठन दिशादीप के संस्थापक व चीफ़ लायन एस एम सिंह ने बताया कि टीम दिशादीप ज़िला प्रशासन तथा ज़िला रेड क्रास सोसायटी जालंधर के साथ २३दिसंबर से 31 दिसंबर तक का समय रक्तदान व नेत्रदान कैंप लगाकर मना रहे हैं ! गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी २९ दिसंबर को गांव सरी़ह /हुसैनपुरा में रक्तदान व नेत्रदान कैंप लगाया गया जिसमें दिशादीप के नकोदर तहसील के इंचार्ज करण वडेरा, राज गोगना और सिमरन गोगना ने अपना संपूर्ण शरीर दान करने का संकल्प पत्र भरा। कैंप का उद्घाटन श्री लाल विश्वास एस डी एम नकोदर ने रेड क्रॉस सोसाइटी के सेक्रेटरी डॉक्टर सुरजीत लाल सहोता और लायन एस एम सिंह के साथ किया तथा कैंप में गुरमुख सिंह एक्स सरपंच तथा प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी, हुसैनपुर के सरपंच दलविंदर सिंह, दिशादीप के नकोदर एरिया के इंचार्ज करण वडेरा तथा बाबा अजीत सिंह संधू को सार्वजनिक प्लेटफार्म पर इनकी समाज के प्रति सेवाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष सम्मान चिह्न से सम्मानित किया गया।
राज गोगना तथा सिमरन गोगना को सम्मानित करते हुए,लायन एस एम सिंह, जसविंदर सिंह, तरसेम जालंधरी तथा सरबजीत कौर चेयरमैन स्त्री विंग दिशादीप
रक्तदान शिवर में 21 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। साहबज़ादों के साथ साथ बाबा मोतीलाल मेहरा की कुरबानी तथा शहादत को भी याद किया गया। दिशा दीप के मुख्य सरपरस्त महेंद्र पाल सिंह ने कहा के सिखों का कुर्बानियों से भरा हुआ इतिहास आने वाली पीढ़ियों को भी स्वतंत्रता से जीने के लिए ना सिर्फ गौरवानवित करेगा बल्कि उनके जब्बे को प्रेरणा से भरेगा! कैप्टन जसविंदर सिंह तथा तरसेम जालंधरी ने तरसेम जालंधरी ने रक्तदात्यों, शरीर दानियों तथा समूह पंचायत का धन्यवाद किया ।

