अरुण मोंटी अरोड़ा बने डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया Dcci फिजिकल विंग के नॉर्थ ज़ोन के कोऑर्डिनेटर

 अरुण मोंटी अरोड़ा बने डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया Dcci  फिजिकल विंग के नॉर्थ ज़ोन के कोऑर्डिनेटर 


सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण 

जालंधर : यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ पंजाब के अध्यक्ष श्री अरुण अरोड़ा को, पंजाब में दिव्यांग क्रिकेट के लिए किए गए उनके जमीनी कार्यों और उत्कृष्ट खेल नीति के चलते, DCCI PD विंग की ओर से नॉर्थ ज़ोन कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



यह घोषणा डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (फिजिकल डिसएबिलिटी विंग) की वार्षिक आम सभा (AGM) में की गई, जो जयपुर में महासचिव श्री रवि चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर देशभर से 24 दिव्यांग क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आज भारत ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर दिव्यांग क्रिकेट निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। इस विकास का सबसे बड़ा श्रेय श्री रविकांत चौहान के दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में दिव्यांग क्रिकेट नई दिशा और पहचान पा रहा है।

बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय

शीघ्र ही अंडर-19 दिव्यांग क्रिकेट की शुरुआत की जाएगी।

इस वर्ष दिव्यांग फ्रेंचाइज़ी लीग टूर्नामेंट आयोजित होगा।

जमीनी स्तर पर क्रिकेट के विकास और क्षेत्रीय मार्गदर्शन हेतु पाँच ज़ोनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए:

नॉर्थ ज़ोन: अरुण अरोड़ा (पंजाब)

साउथ ज़ोन: मधुसूदन (अनंतपुर)

वेस्ट ज़ोन: गुरुनाम सिंह (गुजरात)

ईस्ट ज़ोन: उत्पल मुझुमदार (बंगाल)सेंट्रल ज़ोन: संजय भोसकर (विदर्भ)

ये कोऑर्डिनेटर अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यक्रमों और गतिविधियों का संचालन करेंगे तथा देशभर में दिव्यांग क्रिकेट को नई दिशा देंगे।इसके अतिरिक्त, इस वर्ष पहली बार “दिव्यम क्रिकेट अवॉर्ड” की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत उन खिलाड़ियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने दिव्यांग क्रिकेट को ऊँचाइयों तक पहुँचाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

अवॉर्ड सेरेमनी पर 

नीरज के. पवन – सचिव, खेल एवं युवा मामले, राजस्थान सरकार

राजेश भारद्वाज 

डी.डी. कुमावत – अध्यक्ष, अस्थायी समिति, राजस्थान क्रिकेट संघ

रविकांत चौहान – सचिव, डीसीसीआई

विवेक गुप्ता

राजेश तांबी – समाजसेवी, भारतीय जनता पार्टी

जे.एस. गिल

हरप्रीत बेदी – संस्थापक, आरपीसीसीए

महावीर सिंह सैनी – द्रोणाचार्य अवॉर्डी  ये सभी गणमान्य उपस्थित थे l

Post a Comment

Previous Post Next Post