No title

 श्रीलंका में जालंधर की निधि शर्मा ने बिखेरा जलवा, डा. सुनीता रिंकू ने दी बधाई

कोलंबों में आयोजित मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन में तीसरी रनरअप रहीं निधि शर्मा

जालंधर की निधि शर्मा और डा. सुनीता रिंकू की है पारिवारिक दोस्ती



सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण 

जालंधर, 18 दिसंबर 2025 :  श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन में तीसरी रनरअप रहीं जालंधर की निधि शर्मा को पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू ने बधाई दी। सुनीत रिंकू ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारत से 123 प्रतिभागी महिलाएं थी, जिसमें निधि शर्मा तीसरी रननअप रहीं।



भाजपा के पूर्व सांसद सुशील रिंकू की पत्नी पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू ने कहा कि निधि शर्मा का जज्बा महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कि निधि शर्मा उनकी पारिवारिक मित्र हैं, जो कठिन मेहनत और दृढ़ विश्वास में यकीन रखती हैं, जिससे उन्होंने ये मंजिल हासिल की।

आपको बता दें कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में पेजेंट डायरेक्टर्स मिसेज बरखा नांगिया और मिस्टर अभिषेक नांगिया

ग्लैमर गुड़गांव की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में भारत से 123 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें जालंधर की निधि शर्मा तीसरी रनरअप रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post