युद्ध नशे के विरुद्ध: सहायक कमिश्नर ने युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
जालंधर प्रीमियर लीग के तहत क्रिकेट मैचों की हुई शुरुआत
सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण
जालंधर, 18 दिसंबर : पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ’ पहलकदमी के तहत और डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति उत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही जालंधर प्रीमियर लीग के तहत सरकारी को-एड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड, जालंधर और इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की टीमों के बीच सी.टी. साउथ कैंपस जालंधर में क्रिकेट मैच खेले गए। क्रिकेट मैचों की शुरुआत सहायक कमिश्नर (जनरल) रोहित जिंदल द्वारा की गई।
इस मौके पर सहायक कमिश्नर रोहित जिंदल ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जालंधर प्रीमियर लीग की अनोखी पहल को खिलाड़ियों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि लोगों विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने में सक्रिय योगदान दें।
आज आयोजित मैच में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की टीम विजयी रही। इस मौके पर सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सुरजीत लाल ने भी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

