नवजीवन चैरिटेबल सोसाइटी को टी-शर्ट भेंट कर किया सम्मानित

 नवजीवन चैरिटेबल सोसाइटी को टी-शर्ट भेंट कर किया सम्मानित



सक्षम पंजाब /केवल कृष्ण

जालंधर : नवजीवन चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर और निःस्वार्थ प्रयासों को देखते हुए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल व स्टैलियन स्पोर्ट्स की ओर से सोसाइटी का सम्मान किया गया। सोसाइटी द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना, ज़रूरतमंद परिवारों को राशन वितरण, मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध करवाने सहित अनेक सामाजिक सेवाएँ पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से की जा रही हैं।

इन्हीं अनुकरणीय सेवाओं तथा हाल ही में आयोजित दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल के प्रधान एवं स्टैलियन स्पोर्ट्स के डायरेक्टर अरुण अरोड़ा, पंजाब एसोसिएशन के सेक्रेटरी आलोक नागपाल, वाइस प्रेज़िडेंट साहिल शर्मा एवं ट्रेज़रर राजेश अरोड़ा ने नवजीवन चैरिटेबल सोसाइटी की पूरी टीम को टी-शर्ट भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नवजीवन चैरिटेबल सोसाइटी समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जो वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने सोसाइटी के प्रमुख फादर बीनू जोसेफ एवं उनकी पूरी टीम की सेवाओं की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने में उनका सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा है।

फादर बीनू जोसेफ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा और दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्थान के लिए मिल-जुलकर कार्य करना ही संस्था का उद्देश्य है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग जारी रखने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम के अंत में आगामी दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंटों को लेकर आपसी सहयोग से नई योजनाएँ बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया, ताकि दिव्यांग खिलाड़ियों को बेहतर मंच और सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा सकें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post