कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत द्वारा नशा मुक्ति मोर्चा के साथ बैठक
जालंधर वेस्ट को नशा मुक्त बनाने की बनाई गई रणनीति
सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण
जालंधर : आज नशा मुक्ति मोर्चा के दोआबा ज़ोन वाइस इंचार्जों, जालंधर वेस्ट इंचार्जों, जालंधर वेस्ट वाइस इंचार्जों एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों के साथ कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने अपने बस्ती नौ कार्यालय में एक अहम बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जालंधर वेस्ट को नशा मुक्त बनाने के लिए ठोस योजना तैयार करना था।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि नशा समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और इसके खात्मे के लिए सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं और आम जनता की भागीदारी बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और जालंधर वेस्ट को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
बैठक के दौरान जागरूकता अभियानों, युवाओं को खेलों और रोजगार से जोड़ने तथा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सहयोगात्मक रणनीति पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर अतिन अग्निहोत्री, कमल लोच, आई.एस. बग्गा, शैंकी भगत सहित कई अन्य नामी हस्तियां भी उपस्थित रहीं।
