जिला व ब्लॉक समिति चुनावों में आप की शानदार जीत पर प्रवीण भारती ने कहा – जनता ने पुरानी पार्टियों को नकारा, भगवंत मान के विकास कार्यों पर लगाई मुहर

 जिला व ब्लॉक समिति चुनावों में आप की शानदार जीत पर प्रवीण भारती ने कहा – जनता ने पुरानी पार्टियों को नकारा, भगवंत मान के विकास कार्यों पर लगाई मुहर


सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण 

जालंधर : आम आदमी पार्टी की जालंधर वेस्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रवीण भारती ने जिला समिति तथा ब्लॉक समिति के हाल ही में संपन्न चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली भारी सफलता पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनता ने 100 साल पुरानी पार्टियों की स्थिति इस कदर खराब कर दी है कि अब उन्हें आगे चुनाव लड़ने के बारे में भी सोचना चाहिए।

श्रीमती प्रवीण भारती ने आगे कहा कि पंजाब में हुए पंचायत चुनाव, उपचुनाव तथा अब ब्लॉक समिति और जिला समिति के चुनावों के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि चाहे शहर हो या गांव, हर वर्ग के लोग पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान द्वारा किए गए विकास कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की यह जीत जनता के भरोसे और सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रमाण है तथा आने वाले समय में पार्टी और भी मजबूती के साथ पंजाब की सेवा करती रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post