जनादेश साफ—पंजाब में AAP का भविष्य मजबूत
AAP की ऐतिहासिक जीत से विपक्ष की राजनीति हिली
— संजीव भगत
सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण
जालंधर : ब्लॉक समिति चुनावों और जिला परिषद चुनावों में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत ने पंजाब की राजनीति में एक नया अध्याय लिख दिया है। इस प्रचंड जनसमर्थन के बाद विपक्षी पार्टियों में घबराहट और बेचैनी साफ तौर पर देखी जा सकती है। जनता ने एक बार फिर ईमानदार शासन, पारदर्शिता और जनहित की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई है।
संजयव भगत, सदस्य जिला योजना बोर्ड जालंधर एवं जिला मीडिया इंचार्ज जालंधर शहरी, ने कहा कि यह जीत केवल स्थानीय निकाय चुनावों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह 2027 का ट्रेलर है। पंजाब की जनता ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि वह विकास, ईमानदारी और काम की राजनीति के साथ मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बयानबाजी कर रही हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि अब जनता झूठे वादों और खोखली राजनीति से ऊपर उठकर काम के आधार पर फैसले ले रही है। आम आदमी पार्टी ने जो विश्वास जनता के साथ बनाया है, वही इस ऐतिहासिक जीत का मूल कारण है।
संजयव भगत ने आगे कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी और विकास कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 में भी पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में बड़ा और निर्णायक फैसला देगी।
