कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 50 ग्राम हेरोइन सहित एक युवक को किया गिरफ्तार
सक्षम पंजाब/केवल कृष्ण
जालंधर, 18 दिसंबर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 ग्राम हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर के दिशा-निर्देशों में, डीसीपी/इन्वेस्टिगेशन श्री मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी/इन्वेस्टिगेशन श्री जयंत पुरी तथा एसीपी/डी श्री अमरबीर सिंह की निगरानी में, इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह इंचार्ज क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने बताया कि दिनांक 17.12.2025 को क्राइम ब्रांच की टीम वेरका मिल्क प्लांट चौक से सर्विस राउंड के दौरान इंदिरा कॉलोनी की ओर जा रही थी। इसी दौरान होटल डब्ल्यू ग्रैंड के नजदीक एक युवक को शक के आधार पर रोका गया और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रज्जत पुत्र लारैस, निवासी सरकारी स्कूल के पास, गांव दयालपुर, थाना सुभानपुर, जिला कपूरथला के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 259 दिनांक 17.12.2025 के तहत धारा 21बी/61/85 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना डिवीजन नंबर 1, कमिश्नरेट जालंधर में दर्ज किया गया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही थाना सुभानपुर, जिला कपूरथला में दो अन्य मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशों के खिलाफ आने वाले दिनों में भी सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
